#manalinews #himachalnews #tourismdevelopmentcorporation
हिमाचल प्रदेश के 16580 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रा पर बर्फ के बीच पर्यटकों ने शुक्रवार को अठखेलियां कीं। पर्यटकों ने बर्फीली वादियों में जमकर मस्ती की। पर्यटकों के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की परिवहन शाखा ने लद्दाख की सीमा से सटे शिकुंला दर्रा के लिए बस सेवा शुरू की है। हालांकि, पर्यटक कम मिलने के कारण पहले दिन डीलक्स बस नहीं जा पाई। महज 15 सवारियां होने के कारण निगम ने शिंकुला के लिए 15 सीट मिनी बस टेंपो ट्रैवलर भेजा गया।